आप नहीं जानते होंगे इस हार्मोन की वजह से धोका देती हैं औरतें? जानें
वफा एक ऐसी चीज है जिसके बेवफाई में बदलने से प्यार और विश्वास भी खत्म हो जाता है, लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर कोई पार्टनर बेवफाई करता क्यों है.
क्या ये इंसान की अपनी इच्छा होती है या इसके लिए शरीर में होने वाले कुछ बदलाव जिम्मेदार होते हैं.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक शोध में पाया कि
इंसानों में यानी महिलाओं और पुरुषों दोनों में टेस्टोस्टेरोन और कोर्टिसोल हार्मोन की अधिकता बेवफाई और अनैतिक व्यवहार के लिए जिम्मेदार होते हैं.
जिन इंसानों में इन हार्मोन्स की अधिकता होती है, वह अपने पार्टनर को धोखा देने के बाद खुशी महसूस करते हैं.
टेक्सास यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी के प्रोफेसर रॉबर्ट जोसेफ इस पर कहते हैं कि हार्मोना का हमारे व्यवहार पर असर किस कदर पड़ता है, इंसानों को इसकी जानकारी 19वीं सदी की शुरुआत से ही है.
लेकिन हाल ही के कई रिसर्च में ये पता चला है कि ये हार्मोन आपके व्यवहार को किस तरह से बदल सकने की क्षमता रखते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि शरीर में मौजूद हाई टेस्टोस्टेरोन दंड के डर को कम करते हैं और किसी चीज को हासिल करने के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं.
वहीं हाई कोर्टिसोल शरीर के क्रोनिक तनाव से जुड़ा है. यह मन को सही और गलत के बीच फैसला करने में कमजोर करता है.
टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर जहां इंसानों को अपने पार्टनर को धोखा देने के लिए उकसाता है.
वहीं कोर्टिसोल दिमाग में एक कारण का निर्माण करता है, जिसकी वजह से एक इंसान अपने पार्टनर को धोखा देता है.