वाह! इस गांव में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने पर लगता है जुर्माना, जानें वजह

मकर संक्रांति का दिन दुनियाभर में लोग आज बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. 

ऐसे में गुजरात सहित पंजाब, राजस्थान और उत्तर भारत के कई राज्यों में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग जमकर पतंगबाजी करते हैं. 

मौज मस्ती के लिए पतंग उड़ाना तो ठीक है लेकिन कई बार ऐसा करना लोगों पर भारी भी पड़ सकता है. 

चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के चलते सड़क पर कई लोगों की गर्दन कटने से मौत हो जाती है.  जी हां एक देश ऐसा है जहां पर पतंग उड़ाना मना है. 

हम बात कर रहे हैं गुजरात की यहां मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान चाइजनी मांझे का इस्‍तेमाल नहीं करने की सलह दी जाती है. 

गुजरात में इस वक्त पुलिस इसके खिलाफ जमकर एक्शन ले रही है. गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में मकर संक्रांति पर पतंबाजी के दौरान चाइनीज मांझे पर रोक लगा दी है. 

इस पर गुजरात के गृह विभाग ने कहा कि 9 से 12 जनवरी के बीच राज्‍य पुलिस ने गुजरात में चाइनीज मांझे के 99 मैन्युफैक्चरर, इसे स्‍टॉक करने वाली 50 यूनिट और 404 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इस दौरान कुल 23.75 लाख रुपये की कीमत का मांझा व उससे जुड़ी चीजें जब्‍त की गई हें. गुजरात में अब तक कुल 609 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 612 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.