WPL Finals 2023: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच मुंबई और दिल्ली के बीच खेला गया.

इस मुकाबले को जीतकर मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले खिताब पर कब्जा जमा लिया.

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी शुरूआत बेहद खराब रही.

दिल्ली ने 35 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने 35 रनों की पारी खेली.

आखिरी विकेट के लिए शिखा पांडे और राधा यादव ने 52 रनों की साझेदारी की.

वहीं मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और दो विकेट 23 रनों पर ही गिर गए.

लेकिन कप्तान हरमनप्रीत और नेट साइवर-ब्रंट ने यहां से मैच जीताने वाली साझेदारी की.

नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

इस जीत के साथ ही मुंबई ने दिल्ली के खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया.