China ने विदेशी जमीन का 1 इंच भी नहीं कब्जाया, Xi Jinping ने किसे कहा ये?

China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक किसी विदेशी जमीन के 1 इंच पर भी कब्जा नहीं किया

Xi Jinping ने यह भी दावा किया ​कि China की वजह से आज तक किसी जंग की शुरुआत नहीं हुई

बता दें कि Xi Jinping अमेरिका दौरे पर गए हैं, वहां वह एशिया-पैसेफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (APEC) समिट में बोले

Xi Jinping ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कहा- हमारी वजह से कभी जंग नहीं छिड़ी और हम किसी पर अपनी मर्जी भी नहीं थोपते

Xi Jinping ने कहा- चीन चाहे विकास के किसी भी स्तर तक पहुंचे, हम कभी भी कहीं पर कब्जे की कोशिश नहीं करेंगे

Jinping बोले- China कभी America के खिलाफ काम नहीं करता, हमारा मकसद अमेरिका को चुनौती देना या उसकी जगह लेना नहीं है

अमेरिका-चीन बिजनेस काउंसिल के एक डिनर में Xi Jinping बोले- दुनिया को जरूरत है कि चीन और अमेरिका मिलकर काम करें

इस फुटेज में China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका-चीन बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं

बता दें कि China वही देश है, जिसने India की 38000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है. उसने अक्चाई चिन 1962 में छीना था.