China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक किसी विदेशी जमीन के 1 इंच पर भी कब्जा नहीं किया
बता दें कि Xi Jinping अमेरिका दौरे पर गए हैं, वहां वह एशिया-पैसेफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (APEC) समिट में बोले
Jinping बोले- China कभी America के खिलाफ काम नहीं करता, हमारा मकसद अमेरिका को चुनौती देना या उसकी जगह लेना नहीं है
अमेरिका-चीन बिजनेस काउंसिल के एक डिनर में Xi Jinping बोले- दुनिया को जरूरत है कि चीन और अमेरिका मिलकर काम करें
इस फुटेज में China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका-चीन बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं
बता दें कि China वही देश है, जिसने India की 38000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है. उसने अक्चाई चिन 1962 में छीना था.