इस पत्रकार ने ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान की कर दी ऐसी की तैसी
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर दो टूक जवाब मिला है
कश्मीर की रहने वाली पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए जमकर लताड़ लगाई है.
ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए याना मीर ने पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई से अपनी तुलना को खारिज करते हुए कहा कि मैं मलाला नहीं हूं.
मैं अपने देश में सुरक्षित हूं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मीर ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और मैं वहां स्वतंत्र और सुरक्षित हूं.
इस दौरान उन्होंने युवाओं के विकास में भारतीय सेना के प्रयासों की भी सराहना की.
मीर को यूके पार्लियामेंट द्वारा आयोजित 'संकल्प दिवस' में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था.
जम्मू-कश्मीर में विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए मीर को डायवर्सिटी एबेंसडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के संसद सहित 100 से अधिक जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
ब्रिटेन की संसद में बोलते हुये मीर ने इस बात पर जोर दिया कि वह मलाला युसूफजई नहीं है जिसे आतंकवाद की धमकियों के कारण अपना देश छोड़ना पड़ा.
उन्होंने कहा, 'मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने देश भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं.
मैं अपनी मातृभूमि कश्मीर में सुरक्षित हूं जो भारत का अभिन्न का हिस्सा है. मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी.
मीर ने इस बात पर जोर दिया कि वह मलाला युसूफजई नहीं है जिसे आतंकवाद की धमकियों के कारण अपना देश छोड़ना पड़ा.
मलाला द्वारा मेरे देश और मेरी मातृभूमि कश्मीर को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने की साजिश से मुझे आपत्ति है.
मीर ने आगे कहा, मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप धर्म के आधार पर भारतीयों को बांटने का काम बंद कर दीजिए. हम आपको कभी भी इसकी इजाजत नहीं देंगे.