भारत एक्सप्रेस की इस कश्मीरी पत्रकार ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान की लगा दी बाट
याना मीर भारत एक्सप्रेस की कश्मीरी पत्रकार हैं, जो श्रीनगर में रहती हैं. वह पहली महिला कश्मीरी यूट्यूब व्लॉगर हैं, जो राजनीति पर रिपोर्ट करती हैं
याना मीर का जन्म 12 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग में हुआ था. उनके दादा जम्मू-कश्मीर पुलिस में हुआ करते थे
याना की शुरुआती पढ़ाई कश्मीर में ही हुई. उसके बाद उन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी और मुंबई से पढ़ाई की
याना मीर कश्मीर की घाटी के युवा और महिला सशक्तिकरण संगठन, ऑल जेके यूथ सोसाइटी की उपाध्यक्ष भी हैं
याना मीर ने कश्मीर का पहला फैशन शो आयोजित किया था, जो स्थानीय कलाकारों को प्रमोट करने के लिए था
याना मीर दूरदराज के गांवों में पर्सनल हाइजीन पर काम करती हैं. वह ग्रामीण महिलाओं को फ्री सैनिटरी पैड भी बांटती हैं
वह अकसर विभिन्न टीवी चैनलों और न्यूज डिबेट में विस्थापित कश्मीर पंडित समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं
याना मीर के चाचा गांव के सरपंच हुआ करते थे, जिनकी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी
एक पत्रकार के रूप में अपना करियर बनाने से पहले उन्होंने कुछ समय एक विदेशी एयरलाइंस में एयर होस्टेस का काम भी किया