आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को मिले गिफ्ट, कीमत चौंका देगी
अक्सर आप देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश या विदेश में जाते हैं, तो उन्हें उपहार में कई चीजें मिलती हैं.
इनमें पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न समेत कई सामान होते हैं. अब आपके पास पीएम मोदी को मिले इन उपहारों को अपने घर लाने का मौका है.
ऐसे ही 912 गिफ्ट्स की नीलाम किए जा रहे हैं और इनकी ई-नीलामी गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
इस ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक का मौका है. पीएम को मिले गिफ्ट्स इसी प्रोसेस से साल 2019 से नीलाम किए जा रहे हैं और ये नीलामी श्रृंखला का पांचवां संस्करण है.
नीलामी के लिए रखे गए सामानों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां और वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग समेत पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और औपचारिक तलवारें भी शामिल हैं.
2 अक्टूबर को किए गए इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा,'NGMA में स्टार्ट हुई प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में मिले तमाम गिफ्ट्स और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है.
इन सामनों की कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू हो जाती है और इसमें शामिल जाने माने भारतीय पेंटर परेश मैती की बनाई बनारस घाट की पेंटिंग की कीमत 64 लाख रुपये तक रखी गई है.
इसके अलावा दूसरी महंगी चीज Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट है, जिसकी कीमत 5.40 लाख रुपये रखी गई है.
इसमें हिस्सा लेने के लिए आम नागरिक https://pmmementos.gov.in/ पर लॉग-ऑन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इन गिफ्ट्स को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं.