भारत की इन जगहों पर आप उठा सकते हैं गर्मियों में भी स्नोफाल का मजा, जानें नाम

चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां, आप बर्फबारी का बेहतरीन एक्सपीरियन्स ले सकते हैं.

लद्दाख में बसा द्रास भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. इस जगह पर गर्मियों में भी बर्फबारी होती है.

मनाली के पास स्थित रोहतांग दर्रा भारत की उन जगहों में से एक है जहां गर्मियों में भी खूब बर्फबारी होती है.

भारत का एक फेमस पर्यटन स्थल है गुलमर्ग, जो अपनी स्की ढलानों और गोंडोला के लिए प्रसिद्ध है.

ज्यादातर लोगों की पसंदीदा जगह लेह लद्दाख में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पूरे साल बर्फ बनी रहती है.

कश्मीर में पहलगाम शहर कई ट्रेक के लिए बेस्ट है जो गर्मियों के दौरान भी बर्फ से भरे कई खूबसूरत नजारों को दिखाता है.

सोनमर्ग के पास स्थित थाजीवास ग्लेशियर गर्मियों के दौरान भी बर्फ से ढका रहता है.