आप पासपोर्ट के बिना कर सकते हैं इन देशों की सैर, जानें इनके क्या हैं नाम?

क्या आपने कभी बिना पासपोर्ट के किसी विदेशी भूमि पर जाने के बारे में सोचा है? अगर हां तो नेपाल देश का रास्ता आपके घूमने के लिए खुला है

नेपाल, भारत के सबसे पास उत्तरी पड़ोसियों में से एक है. जोकि अपनी हिमालयी सुंदरता, प्राचीन मंदिरों, मठों और माउंट एवरेस्ट के लिए प्रसिद्ध है

नेपाल में दुनिया भर से यात्री आते हैं, नेपाल को भारतीय नागरिकों के लिए विशेष रूप से आसान बनाती है वहां पर जाने की आरामदायक सुविधाएं

यहां पर भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. भारतीय नागरिक सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, जैसे मतदाता पहचान पत्र या आधार से ही बिना पासपोर्ट के नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं

यह प्रक्रिया नेपाल में आने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है यहां पर पहाड़ी इलाकों में लोग घूमने जाते हैं

वहीं भारत और चीन के बीच स्थित भूटान को दुनिया का सबसे खुशहाल देश’ कहा जाता है

यह देश अपनी सांस्कृतिक विरासत और खुशी के लिए जाना जाता है. यहां पर भी भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है

भूटान जाने के लिए भी भारत के लोगों को सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी, जिसमें मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है

अगर ज्यादा दिन तक वहां रुकना है तो उसके लिए भारतीय नागरिकों को भूटानी अधिकारियों से परमिट की जरूरत होती है