Israel में साइकिल चलाने के लिए भी लेना पड़ता है लाइसेंस

इन दिनों इजरायल की चर्चा पूरी दुनिया में है. कारण इजरायल और हमास के बीच चलने वाला युद्ध है.

लेकिन हम यहां इजरायल के युद्ध की बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको उस छोटे से देश के बारे में वो रोचक तथ्‍य बताएंगे, जिसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी.

इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा यहूदी देश है. लेकिन ये देश क्षेत्रफल के मामले में काफी छोटा है.

इजरायल का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर मीटर है, जबकि इससे ज्यादा भारत में मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग मीटर है.

वैसे तो यातायात के नियम हर जगह अलग-अलग होते हैं

लेकिन सभी देशों में एक बात कॉमन है कि गाड़ी चालक चाहे वो टूव्‍हीलर गाड़ी चलाता हो या फोर व्‍हीलर, दोनों के पास लाइसेंस होना जरूरी है.

इजरायल दुनिया का एकमात्र देश है, जहां महिलाओं को सैन्य सेवा में काम करना बेहद जरूरी है. यहां कई महिलाएं हाथों में बड़ी-बड़ी बंदूकें लेकर घूमती हैं.

इजराइल की वायु सेना विश्व में छठे नंबर की वायु सेना है, ये देश ना केवल किसी भी हमले में जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है, बल्कि दुश्मन को पल भर में जवाब देने की क्षमता रखता है.

जैसे हर देश की अपनी राष्ट्र भाषा है, वैसे ही इजरायल की भी अपनी राष्ट्रभाषा है, इस देश की राष्ट्रभाषा हिब्रू है.