भारत के बजट को लेकर नहीं जानते होंगे ये बातें, यहां जानें Budget का इतिहास
सबसे पहला बजट 1860 में जेम्स विल्सन ने पेश किया था.
साथ ही आपको बता दें कि आजादी के बाद बजट 1947 में RKS चेट्टी ने पेश किया था.
सिर्फ वित्त मंत्री ही नहीं, बल्कि पंडित जवारलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी बजट पेश कर चुके हैं.
बता दें कि इंदिरा गांधी पहली महिला थीं, जिन्होंने संसद में भारत का बजट पेश किया था.
मोरारजी देसाई सबसे ज्यादा बार बजट पेश कर चुके हैं. इन्होंने 10 बार बजट पेश किया है और इस बार निर्मला सीतारमण 8वी बार बजट पेश करने जा रही हैं.
वहीं पहले बजट 29 फ़रवरी को आता था, जबकि अंग्रेजी शासन के दौरान बजट शाम को पेश किया जाता था.
इसके बाद यशवंत सिन्हा ने इसे सुबह किया और ये 1 तारिक को आने लगा.
इसके अलावा ये भी बता दें कि 1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में छपता था. फिर 1955-1956 में बजट हिंदी में छापा.