उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा पर की जांच में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब तेज हो गई है. 

हाल ही में यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने दावा किया कि संभल में देसी और विदेशी मुस्लिमों के वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं क्या होते हैं देसी और विदेशी मुसलमान? जिनका यूपी विधानसभा मेंसीएम योगी आदित्यनाथ ने किया जिक्र है. 

एनसीआरबी आंकड़े के मुताबिक 2017 से लेकर अब तक यूपी में सांप्रदायिक दंगों में 97 से लेकर 99 फीसदी तक कमी आई है.

दरअसल मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ यहां उन लोगों को देसी मुसलमान कह रहे हैं, जो शुरूआत से ही भारत में रहे हैं. 

वहीं दूसरी तरफ जो मुसलमान मुगलकाल में बाहर से आए हैं, उन्हें सीएम विदेशी मुसलमान कह रहे हैं. 

देसी मुसलमान वे होते हैं जो भारतीय उपमहाद्वीप, जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों से संबंध रखते हैं. 

विदेशी मुसलमान वे होते हैं जो भारत से बाहर के देशों से होते हैं, जैसे मिडल ईस्ट, यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका आदि.

देसी मुसलमानों में उर्दू, हिंदी, पंजाबी जैसी भाषाएं आम होती हैं, जबकि विदेशी मुसलमानों में अरबी, फारसी, तुर्की आदि भाषाएं प्रचलित होती हैं.