दुनिया की सबसे महंगी शराब कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो आपने ये सोचा ही होगा कि दुनिया की सबसे महंगी शराब कौनसी है
जी हां दुनिया में एक ऐसी शराब है जिसकी एक बोतल की कीमत करोड़ों में है
इसको खरीदने वाला शख्स इसे पीने की बजाय देखकर ही झूमने लगता है.
दुनिया की इस महंगी शराब का नाम इसाबेला इस्ले है.
इसकी कीमत 6.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 52 करोड़ रुपये है जो दिल्ली-एनसीआर के एक फ्लैट के बराबर है
इसकी किमत इसके कंटेनर के कारण इतनी अधिक है.
जिस बोतल में इसे रखा जाता है वह सफेद सोने की बनी हुई होती है.
जड़े हुए होते हैइस बोतल पर 8500 हीरे और 300 माणिक .
सिंगल स्कॉच मॉल्ट व्हिस्की