Trump को मिलने वाली Salary जानकर चौक जाएंगे आप, जानें किस Car में करेंगे सफर
डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जीत हासिल की है.
ऐसे में आज यानी 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? चलिए हम आपको बताते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400, 000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में कुल 3.46 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. यह सैलरी साल 2001 में निर्धारित की गई थी.
इसके अलावा यूएस राष्ट्रपति को 50,000 डॉलर का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा जो उनके कपड़े और अन्य भत्तों के लिए होगा. भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 42 लाख रुपये होगी.
31 यू.एस. कोड के सेक्शन 1552 के अनुसार अगर इस खर्च भत्ते का कोई हिस्सा खर्च नहीं होता है तो वह राशि अमेरिकी ट्रेजरी में लौट जाएगी.
इसके अलावा राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में स्थित कार्यकारी निवास में रखी गई अमेरिकी सरकार का फर्नीचर और अन्य सामान का उपयोग करने का अधिकार होगा.
साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति को मनोरंजन, स्टाफ और कुक के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये भी मिलते हैं. इसके अलावा व्हाइट हाउस में प्रवेश के समय 1,00,00 डॉलर यानी कि 84 लाख रुपये दिए जाते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति को होटल, फर्नीचर, कार्यकाल मशीनें और उपकरण जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
इतना ही नहीं यूएस प्रेसिडेंट को यात्रा करने के लिए लिमोजीन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता है.