OMG! आर्टिस्ट की इस रामायण की अनोखी पेंटिंग देख हो जाएंगे हैरान, जानिए खासियत
हर साल राजस्थान में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सभी शहरों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
साथ ही हर क्षेत्र के कलाकार अपनी कला का राजस्थान पर्यटन दिवस उत्सव के रूप में प्रदर्शन करते हैं.
ऐसे ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थान पर्यटन दिवस उत्सव के चलते अलंकार आर्ट गैलरी में 6 दिवसीय ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में सृजन गैलरी की शुरुआत की गई है.
यहां लोग इस पेंटिंग एग्जिबिशन में विभिन्न कलाकारों की अद्भुत कृतियां और पेंटिंग देख सकते हैं.
इस एग्जिबिशन में श्रीराम और भगवान विष्णु के संसार का चित्रण की अनोखी पेंटिंग देख सकते हैं.
साथ ही इस एग्जिबिशन में संदीप गोमे की विशेष और सबसे खास 400 किलो की अनोखी रामायण की पेंटिंग लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र है.
आपको बता दें कि यह अद्भुत पेंटिंग 12 बाय 15 इंच की 64 मेटल प्लेट्स पर बनाई गई है. इस खास पेंटिंग में एचिंग टेक्निक से उभारी गई आकृतियां हैं, जो बेहद सुंदर हैं.
इस पेंटिंग में राजा दशरथ के श्राप से लेकर भगवान राम के राज्याभिषेक तक की पूरी कथा को खूबसूरती से चित्रित किया गया है.
आपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र के अलंकार आर्ट गैलरी में प्रदर्शित पेंटिंग की कीमत हजारों में नहीं, लाखों में है.
रामायण की खास पेंटिंग की कीमत 12 लाख रुपए है. रामायण की यह अनोखी पेंटिंग स्मारकीय कलाकृति हिंदू महाकाव्य रामायण की एक आश्चर्यजनक दृश्य कहानी प्रस्तुत करती है.