रेस्टोरेंट की इस शर्त को पूरा करने पर फ्री मिलेगी वाइन की बोतल
इटली के एक रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसे अनोखे ऑफर का ऐलान किया है, जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रही है.
रेस्टोरेंट का कहना है कि वह आपको डिनर में फ्री में वाइन की एक बोतल देगा, बशर्ते आपको उसकी एक छोटी-सी बात माननी होगी
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इटली के वेरोना में Al Condominio नाम के रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री वाइन का ऑफर दिया है.
लेकिन वाइन की बोतल केवल उन ग्राहकों को ही नसीब होगी, जो डिनर के दौरान रेस्टोरेंट को अपना फोन सरेंडर करने के लिए तैयार होंगे.
रेस्टोरेंट मालिक एंजेलो लैला का कहना है कि वह डिनर करने वालों को सारा समय फोन में घुसे रहने के बजाए
फैमिली के साथ बातचीत करते हुए डिनर का लुत्फ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं.
इसलिए डील के तहत, जो भी अपना फोन सरेंडर करेगा, उन्हें वाइन की एक बोतल फ्री में दी जाएगी.
एंजेलो ने बताया कि इस ऑफर के बाद ग्राहकों से उन्हें अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है.
उनके मुताबिक, 90% लोग अपना फोन एक तरफ रखकर मुफ्त वाइन ऑफर का विकल्प चुन रहे हैं.
एंजेलो ने कहा, फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताने और हंसी-मजाक करने से कस्टमर्स को खुशी तो मिलती ही है, साथ ही रेस्टोरेंट का माहौल भी खुशनुमा हो जाता है.
उन्होंने कहा, हम एक ऐसा रेस्टोरेंट बनाना चाहते थे, जो दूसरों से अनोखा हो. इसलिए हमने इस स्टाइल को चुना, जिसमें ग्राहक खुशी के पलों को शेयर करते समय मोबाइल से दूर रहें.