आपकी सासू मां भी करेगी मां जैसा प्यार, बस करना होगा ये काम?
शादी के बाद कई नए रिश्ते बनते हैं जिनमें सबसे खास होता है सास-बहू का रिश्ता
सास को मां की तरह ट्रीट करना और बहू को बेटी की तरह ट्रीट करना दोनों के लिए ही मुश्किल होता है, जिस वजह से ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं
तो अगर आप चाहती हैं कि सास-बहू में मां-बेटी जैसा प्यार हो और आप दोनों का रिश्ता मजबूत बनें तो इन बातों का रखना होगा खासतौर से ध्यान
रिश्ते में प्यार और अपनापन बना रहे इसके लिए आपसी समझ होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना जरूरी है
बातचीत के दौरान आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद, इच्छाएं, जरूरतें इन्हें अच्छी तरह से जान पाएंगे, जो रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करते हैं
सास-बहू के रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए सास-बहू दोनों की बराबर की जिम्मेदार होती है
अगर बहू वर्किंग है, जिस वजह से घर का काम मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, तो इस पर सास को उसे ताने सुनाने की जगह सपोर्ट करना चाहिए
घर के काम में उसका हाथ बंटाने में छोटा महसूस न करें. वहीं बहू को भी इस पर ध्यान देना चाहिए, जिस दिन आपकी छुट्टी हो, उस दिन सास के साथ समय बिताएं, इससे रिश्ता मजबूत होता है
ऐसी कोई बात जो आपको परेशान कर रही है, तो उस मुद्दे पर खुलकर आपस में बातचीत करें, इससे चीज़ें क्लियर हो जाएंगी और रिलेशनशिप भी प्रभावित नहीं होगा
देखिए इस बात को समझने की कोशिश करें कि कई मामलों में आपकी सास का तर्जुबा आपसे ज्यादा है,
तो हर बात पर उनकी बातों को काटने के बजाय सुनें और समझें. इससे लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना कम हो जाती है
घर पर जब आपके दोस्त आएं, तो उन्हें भी अपनी सास या बहू से मिलवाएं, या कोई स्पेशल ओकेजन है, तो उन्हें भी अपने प्लान में शामिल करें
इससे उन्हें स्पेशल फील होगा. ये स्पेशल ट्रीटमेंट आपके प्रति उनके प्यार को हर तरह से बढ़ाने का ही काम करेगा