गोरखपुर के युवा इजरायल जाने को बेताब, करेंगे यह काम

इजरायल और फिलिस्तीन की जंग को शुरु हुए कई महीने बीत चुके हैं.

जंग के कारण कई इमारतें तबाह हो चुकी हैं.

वहीं वहां बड़े पैमाने पर पुननिर्माण का कार्य करने की जरूरत है.

इजरायल में काम करने के लिए भारत के कई राज्यों से युवा जा रहे हैं.

वहीं यूपी के गोरखपुर से करीब 400 युवा इजरायल पहुंचकर उसके निर्माण कार्य में हाथ बंटाएंगे

26 फरवरी को बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश श्रम भवन गोरखपुर पर युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

वहीं सरकार के क्राइटेरिया के हिसाब से ये युवा टेस्ट भी दे रहे हैं.

सभी प्रक्रियाएं पूरी होते ही यह लोग इजराइल पहुंच जाएंगे.

बता दें कि इजरायल में जाने वाले श्रमिकोंको सेरेमिक टाइल्स, प्लास्टर, फ्रेम वर्क, शटरिंग, कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग जैसे काम आना जरूरी है.

वहीं उनकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच में तो उन्हें 3 साल तक काम का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.