जानें क्यों यूट्यूब ने रोका कनाडा का यह प्रोग्राम? दिखाता था...

भारत के आदेश पर यूट्यूब ने कनाडा के चैनल पर प्रसारित हुए एक खालिस्तान समर्थक प्रोग्राम को रोक दिया है. 

भारत के आदेश पर यूट्यूब ने कनाडा के चैनल पर प्रसारित हुए एक खालिस्तान समर्थक प्रोग्राम को रोक दिया है. 

दरअसल शुक्रवार को कनाडा की सरकार द्वारा फंडेड टीवी चैनल सीबीसी में एक 45 मिनट की रिपोर्ट प्रसारित हुई थी.

इस रिपोर्ट में पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में विस्तार से बताया गया था.

रिपोर्ट को 'द फिफ्थ एस्टेट' प्रोग्राम पर प्रसारित किया गया था. इसमें अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ एक लंबा साक्षात्कार भी शामिल था.

बता दें कि 'द फिफ्थ एस्टेट' एक कनाडाई इन्वेस्टिगेटिव डॉक्यूमेंट्री सीरीज है.  ये सीरीज सीबीएस नेटवर्क पर प्रसारित होती है.

सीबीसी ने बुधवार को बताया कि उसे यूट्यूब से एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि उसके टीवी प्रोग्राम को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि यह वीडियो अन्य देशों में उपलब्ध है.

सीबीसी ने कहा कि यूट्यूब ने अपने में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिए गए आदेश का हवाला दिया है.

सीबीसी ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने एक्स (ट्विटर) से भी इस वीडियो को ब्लॉक करने को कहा था. 

इस संबंध में एक्स ने सीबीसी को बताया, "भारतीय कानून एक्स को भारत में इस कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए बाध्य करता है; हालांकि, कंटेंट दूसरे देशों में उपलब्ध रहता है.