Zomato ने कहा- शाकाहारी और मांसाहारी खाना पहुंचाने वालों की ड्रेस एक जैसी ही होगी, विरोध शुरू
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक ऐसी बात कही है, जिसका भारत में विरोध हो रहा है
Zomato के CEO ने कहा है कि अलग ड्रेस से भेदभाव हो सकता था, इसलिए अब हमारे सभी डिलीवरी बॉय लाल टी-शर्ट पहनेंगे
इससे पहले Zomato ने अपने वेज डिलीवारी बॉयज के लिए हरे रंग की ड्रेस रखने का फैसला लिया था
हालांकि, अब Zomato ने फैसला वापस ले लिया है, और कहा है कि डिलीवारी बॉय पहले की ही तरह लाल रंग की टी-शर्ट ही पहनेंगे
Zomato के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी
Zomato के CEO ने आज यानी बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर कहा कि सभी डिलीवारी बॉय की ड्रेस एक जैसी होगी
Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल के अनुसार, उनकी कंपनी शाकाहारी लोगों के लिए एक अलग फ्लीट (अलग डिलीवरी बॉयज) रखेगी
इससे पहले 19 मार्च को Zomato ने भारत में 100% शाकाहारी लोगों के लिए हरे रंग की ड्रेस वाले बॉयज रखने को कहा था..ताकि लोग उन्हें पहचान सकें
Zomato ने यह भी फैसला किया था कि वेज खाना हरे बॉक्स में और नॉनवेज फूड लाल बॉक्स में पैक किया जाएगा, मगर आज यह फैसला वापस ले लिया