दुनिया भर के करीब एक दर्जन देशों में मौजूद करीब 7000 'जॉम्बीज' कंपनियों में कम से कम 1.30 करोड़ एंप्लॉयीज की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इनके बंद होने की नौबत दिख रही है.
यह बोझ इतना अधिक है कि वे अपने लोन का ब्याज भी भर पाने की स्थिति में नहीं हैं. अधिक बोझ वाली कंपनियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. यह एनालिसिस एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने किया है.
Zombies Companies क्या है? जॉम्बीज का मतलब ऐसी कंपनियों से है जो पिछले तीन साल से अपने कारोबार से इतना पर्याप्त पैसा नहीं बना पा रही हैं कि वे अपने लोन का ब्याज चुका सकें.
इनकी संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि जब कुछ वर्षों तक ब्याज दरें काफी कम थीं तो उन्होंने सस्ते में खूब कर्ज ले लिया लेकिन फिर महंगाई की मार ने उनके कर्ज की लागत को दस साल के हाई पर पहुंचा दिया.
जॉम्बीज की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उससे एक खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है कि अगर इन्होंने दिवालिया होने के लिए याचिका दायर कर दिया तो हाहाकार मच जाएगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि एपी के एनालिसिस के मुताबिक करीब एक दर्जन देशों में मौजूद इन कंपनियों में कम से कम 1.30 करोड़ एंप्लॉयीज हैं.