8th Wonder of the World: ये मंदिर बना दुनिया का 8वां अजूबा, नई लिस्ट आई

अभी तक आपने दुनिया के 7 अजूबों के बारे में ही सुना होगा, मगर अब आप 8वां अजूबा भी देख पाएंगे

कंबोडिया में स्थित, अंगकोर वाट को दुनिया का 8वां अजूबा घोषित किया गया है

कंबोडिया के केंद्र में स्थित यह दुनिया की एक ऐसी जगह है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है

कंबोडिया में स्थित अंगकोर वाट दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले आकर्षणों में से एक है

एक हालिया घटनाक्रम में, अंगकोर वाट, इटली के पोम्पेई को पछाड़कर दुनिया का आठवां अजूबा बन गया है

अंगकोर वाट आज भी दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है, ये सैकड़ों साल पहले बना था

800 साल पहले इस मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन ​द्वितीय ने करवाया था

अंगकोर वाट करीब 500 एकड़ क्षेत्र में फैला है...इसके चारों ओर पानी की गहरी खाइयां हैं

अंगकोर वाट मंदिर को Unesco ने World heritage sites में भी शामिल किया जा चुका है