China की दादागिरी, नया कानून बनाकर बोला— साउथ चाइना सी में कोई विदेशी बिना अनुमति चुपके से घुसा तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा

चीन छोटे-छोटे देशों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहा, उसने अब साउथ चाइना सी में दबदबा बढ़ाने के लिए नया मैरीटाइम कानून बनाया है

चीन के नए मैरीटाइम कानून के मुताबिक अगर कोई भी विदेशी क्षेत्र में बिना इजाजत के घुसता है, तो चीन के कोस्ट गार्ड उसे हिरासत में ले सकते हैं

चीनी सरकार का यह कानून आज से ही लागू हो गया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन दक्षिण चीन सागर में घुसपैठ के मामलों में लोगों को 60 दिन तक बिना ट्रायल के हिरासत में रख सकेगा

आपको मालूम ही होगा कि चीन पूरे साउथ चाइना सी को अपना हिस्सा बताता है

साउथ एशिया के कई देश जैसे फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया भी साउथ चाइना सी पर अपना दावा करते हैं

साउथ चाइना सी में निगरानी के लिए चीन ने इलाके में अपनी कई बोट्स और कोस्टगार्ड को तैनात कर रखा है

पिछले कुछ सालों में क्षेत्र में फिलीपींस और चीन की वेसल की मौजूदगी को लेकर दोनों देशों में तनाव भी रहा है