वैश्विक स्तर पर इस समय एक बड़ी घटना घटित हुई है, जो शेयर बाजार, ऑयल मार्केट और गोल्ड पर असर डालने की कूवत रखती है. 

हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की मौत से पूरा देश हैरान है. 

ईरानी राष्ट्रपति की अचानक मौत के बाद इस्लामिक गणराज्य की राजनीति से लेकर दूसरे देशों के साथ संबंधों और व्यापार पर असर का आंकलन किया जा रहा है.

एक्सपर्ट की माने तो ईरानी राष्ट्रपति की मौत का असर तेल की कीमत से लेकर सोना और शेयर बाजार तक दिख सकता है. 

ईरानी राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में इजाफा भी देखने को मिला है.

 क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.41 फीसदी या 0.33 डॉलर की बढ़त के साथ 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा.

वहीं, बेंचमार्क ब्रेंट ऑयल 0.48 फीसदी या 0.40 डॉलर की बढ़त के साथ 84.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

ईरान के तेल उत्पादन में कोई भी व्यवधान ग्लोबल ऑयल सप्लाई और कीमतों पर प्रभाव डालेगा. क्योंकि ईरान एक प्रमुख तेल उत्पादक देश है. 

रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद सोने की वैश्विक कीमतें ऑल टाइम हाई के साथ-साथ सोने की कीमतों में इजाफा होता है.

कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.17 फीसदी या 28.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,445.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.

वहीं, सोना हाजिर 0.99 फीसदी या 23.98 डॉलर की बढ़त के साथ 2,439.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.