Elon Musk बने 12वें बच्चे के पिता, ज्यादा बच्चों के हिमायती फिर भी दुनियावालों से छिपाया

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक अमेरिकी कंपनी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क के यहां बच्चा हुआ है

Elon Musk 12वें बच्चे के पिता बने हैं, उनकी पार्टनर और न्यूरोलिंक मैनेजर शिवॉन जिलिस से उन्हें तीसरा बच्चा हुआ

यह दावा किया गया है मीडिया हाउस ब्लूमबर्ग की ओर से

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस-X और टेस्ला के मालिक एलन मस्क 12 वें बच्चे के पिता बन गए हैं

एलन मस्क को ये बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल से हुआ

बच्चे का जन्म साल की शुरुआत में हुआ था, मगर मस्क ने इस जानकारी को सीक्रेट रखा था

ब्लूमबर्ग में खबर छपी है कि Elon Musk ज्यादा बच्चे पैदा करने के हिमायती हैं

Elon Musk का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए

Elon Musk ने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी