G7 Summit : PM मोदी से मिलते ही खिलखिला उठी मेलोनी, बोलीं— इटली-भारत गहरी दोस्ती से बंधे; देखें मुलाकात के फोटोज..
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कननास्किस में G7 समिट आयोजित की गई, इस समिट में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे
कननास्किस में तीन दिनों तक चले G7 समिट का अब समापन हो गया है, जहां पहले दिन वन-टु-वन बातचीत, दूसरे दिन राउंड टेबल मीटिंग और तीसरे दिन आउटरीच सेशन में सदस्य देश गेस्ट लीडर्स से मिले
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट नेशन के तौर पर समिट का हिस्सा बने, वहीं, G7 देशों में शामिल इटली की की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी समिट में भाग लिया.
आप देख सकते हैं भारत और इटली, के दो सर्वोच्च नेता कैसे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में कई यूरोपीय देश भारत के ज्यादा करीब आए हैं.
पीएम मोदी और मेलोनी 17 जून 2025 से पहले दिसंबर 2023 में COP28 समिट दुबई में मिले थे, तो मेलोनी ने फोटो #Melodi हैशटैग के साथ शेयर की थी
आज PM मोदी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए मेलोनी ने लिखा- इटली और भारत, एक गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं, पीएम मोदी ने उस पोस्ट को रीट्वीट किया.
PM मोदी ने मेलोनी के साथ तस्वीर को रिप्लाई देते हुए लिखा- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं. भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत होती रहेगी.