Group of Seven: G-7 क्या है, इसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं?

क्या आप G—7 संगठन के बारे में जानते हैं...आज इटली में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है

G7 का फुलफॉर्म है— Group of Seven, जो कि 7 देशों का समूह है

1975 में बना यह संगठन दुनिया के सबसे अमीर देशों का समूह है

इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा शामिल हैं

ये देश हर साल एक समिट में दुनिया के अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं

पिछली बार G7 समिट जापान में हुआ था..इस बार ये समिट इटली में हो रहा है

G7 समिट में चीन के कर्ज जाल और इंडो-पैसिफिक में बढ़ते दबदबे पर चर्चा की गई थी

भारत अब तक 11 बार इस समिट में शामिल हो चुका है

सबसे पहले 2003 में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इस समिट के लिए फ्रांस ने बुलाया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 से लगातार इस समिट की बैठकों में शामिल हो रहे हैं