यह है दुनिया का सबसे बड़ा पानी का जहाज, इसका साइज टाइटैनिक से 5 गुना ज्यादा, जानिए क्या हैं खासियतें

क्या आपने ​दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज ​शिप कहीं वीडियो या फोटो में देखा है? आज यहां आपको वेबस्टोरी में उसके बारे में बताएंगे

​दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप है— आइकॉन ऑफ द सीज

Icon Of The Seas इंटरनल वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के चर्चित 'टाइटैनिक' (शिप जो समुद्र में डूब गया था) से भी 5 गुना बड़ा है

Icon Of The Seas शिप की लंबाई 365 मीटर है और अनुमानित वजन 250800 टन है

Icon Of The Seas लंबाई के मामले में यह जहाज टाइटैनिक से 35% ज्यादा लंबा है

Icon Of The Seas में लगभग 5610 यात्री और 2350 क्रू मेंबर्स बैठ सकते हैं

Icon Of The Seas को बनाने में 2 अरब डॉलर का खर्च आया था

Icon Of The Seas का निर्माण यूरोपीय देश फिनलैंड में किया गया था 

Icon Of The Seas क्रूज शिप पर 7 स्विमिंग पूल और 9 वर्लपूल हैं, इसमें 6 वाटर-स्‍लाइड भी हैं