Imran Khan की मुसीबतें नहीं हो रहीं कम, पाकिस्तान में उनके खिलाफ दायर की गई एक और याचिका

PAkistan में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 100 से ज्‍यादा केस दर्ज हैं, और पिछले साल ही उन्‍हें जेल भेज दिया गया था

अब पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में Imran को 2018 के चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करते समय अपनी बेटी टायरियन व्हाइट का नाम छिपाने के लिए अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका खारिज करने के खिलाफ अपील की गई है

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने पिछले महीने याचिका खारिज कर दी थी

याचिका में आरोप लगाया गया है कि PTI के 71 वर्षीय संस्थापक Imran Khan ने 2018 के चुनाव लड़ने के लिए अपने पर्चा में अपनी कथित बेटी - टायरियन व्हाइट - का खुलासा नहीं किया था

PTI इमरान की राजनीतिक पार्टी है, जिसका फुलफॉर्म है— पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) 

पीटीआई ने 2018 के आम चुनाव जीते और क्रिकेटर से राजनेता बने Imran Khan अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे

बहरहाल, Imran Khan से जुड़ी याचिका को 3 पाकिस्‍तानी न्यायाधीशों की पीठ के पूर्व में मामले को खारिज करने के मद्देनजर IHC ने भी खारिज कर दिया है

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि Imran Khan ने चुनाव में झूठा हलफनामा प्रस्तुत किया था, इसलिए उन्हें अयोग्य ठहराया जाना चाहिए

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि याचिका 21 मई, 2024 को IHC की पूर्ण पीठ के समक्ष तय की गई थी, लेकिन पीठ ने मामले की नए सिरे से सुनवाई करने के बजाय याचिका को खारिज कर दिया