आखिर कौन हैं Sahar Emami जो इजरायली बम से भी नहीं डरी?

Sahar Emami

इस हमले में ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB मेन बिल्डिंग को निशाना बनाया गया.

विस्फोट से इमारत में आग लग गई  जिसके बाद टीवी प्रसारण बीच में ही बंद हो गया.

इस हमले के समय IRIB की महिला एंकर सहर इमामी लाइव टीवी पर खबर पढ़ रहीं थीं.

हमला होते ही पूरे स्टूडियो में धुआं और मलबा भर गया लेकिन इसके बावजूद सहर ने  फिर से लाइव प्रसारण को जारी कर दिया.

ईरान की महिला और परिवार मामलों की उपराष्ट्रपति जहरा बेहरूज अजार ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.

इस पोस्ट में उन्होंने सहर इमामी की तारीफ में लिखा कि वे महिलाओं की बहादुरी की प्रतीक हैं.

सहर इमामी ईरानी राज्य प्रसारण संगठन IRIB की एंकर हैं और उन्होंने साल 2010 में मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा था.

एक एंकर के साथ वह एक फूड इंजीनियर भी है, लेकिन पेशे के लिए उन्होंने मीडिया फील्ड चुन