Isral Hamas War: एक बार फिर हमास की हैवानियत से सहम गए Israel के लोग, जानें ऐसा क्या हुआ?

हमास की बेहद क्रूर मानी जाने वाली मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव में रविवार को एक बड़ा मिसाइल हमला किया है.

सोशल मीडिया पर एक बयान में हमास की रक्षा शाखा अल-कासिम बिग्रेड ने कहा कि इजराइली नरसंहार के जवाब में ये कार्रवाई हुई है.

इसके बाद में इजराइली सेना ने भी माना कि राफा से 8 रॉकेट दागे गए. रिपोर्ट के मुताबिक इसे जनवरी के बाद से इजराइल पर हमास का पहला बड़ा हमला माना जा रहा है.

बताया गया कि रॉकेट हमले गाजा पट्टी से किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने संभावित हमलों की चेतावनी देते हुए कई शहरों में सायरन बजाया.

पिछले 5 महीने से तेल अवीव में कभी सायरन की आवाज नहीं सुनी गई थी. ऐसे में आज अचानक सायरन बजने को लेकर इजराइली सेना ने शुरुआत में कोई खास जानकारी नहीं दी थी, फिर 8 रॉकेट दाग दिए.

सेना ने कहा कि राफा से हमले सेंट्रल इजराइल पर किए गए थे. वे इनमें से कई हमलों को रोकने में सफल हुए. 

सेना ने कहा कि राफा से हमले सेंट्रल इजराइल पर किए गए थे. वे इनमें से कई हमलों को रोकने में सफल हुए. 

इससे पहले शनिवार को अल-कासिम बिग्रेड ने इजराइली सेना को गाजा में कई इजराइली सैनिकों के बंधक बनाए जाने का दावा किया था.