सऊदी अरब की जेल में 18 साल से बंद भारत का अब्दुल कब होगा रिहा? वहां क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

क्‍या आपको पता है कि एक अब्दुल रहीम नाम का भारतीय मुस्लिम 18 साल से सऊदी अरब की जेल में बंद है

अब्दुल पर 2006 में सऊदी अरब के एक विकलांग लड़के की मौत का आरोप लगा था

पिछले 18 साल से अब्दुल सऊदी की जेल में बंद है, उसे मौत की सजा सुनाई गई थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी के रियाद की कोर्ट ने अब्दुल को अब माफी दे दी है

बताया जा रहा है कि अब सउदी के लड़के के परिवार ने अब्दुल की माफी स्वीकार कर ली है और उसे रिहा करने का आग्रह किया है 

बता दें कि 44 साल का अब्दुल रहीम केरल के कोझिकोड का रहने वाला है

खबर है कि सऊदी के रियाद की कोर्ट अब जल्द ही अब्दुल की रिहाई का ऑर्डर जारी करेगी

जब रियाद प्रशासन अब्‍दुल को रिहा कर देगा तो दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होने पर वो भारत वापस आ सकेगा