आपने खबरों में नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के बारे में तो सुना ही होगा, Nostradamus (1503-1566) एक फ्रेंच एस्ट्रोलॉजर थे, जो सदियों बाद भी चर्चा में रहते हैं
इन दिनों 'लिविंग नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एक ब्राजीलियाई परामनोवैज्ञानिक ने डराने वाली भविष्यवाणी की है, उसने मिडिल ईस्ट को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है
Athos Salomé (Brazilian Parapsychologist) वो शख्स हैं, जो सोशल मीडिया पर 'लिविंग नास्त्रेदमस' के रूप में चर्चित हैं, वे ब्राजील के रहने वाले हैं
'Living Nostradamus' पुकारे जाने वाले Athos Salomé कहते हैं कि मिडिल ईस्ट के देशों में अभी हालात और बिगड़ने वाले हैं. वहां छिड़े संघर्ष का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा.
Living Nostradamus Athos Salomé के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में युद्ध जैसे हालात व्याप्त होंगे, हालांकि इस बीच वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका बढ़ेगी.
'लिविंग नास्त्रेदमस' का कहना है कि मिडिल ईस्ट में जो कुछ हुआ, वो तो शुरुआत है. अभी सबसे बुरा समय नहीं आया है. तब के लिए लोगों को सचेत रहना चाहिए.
मिडिल ईस्ट के हालातों पर 'लिविंग नास्त्रेदमस' द्वारा की गई भविष्यवाणी चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि इजरायल और हिजबुल्लाह में जंग छिड़ने से पहले तक ये माना जा रहा था कि लड़ाई हमास-इजरायल के बीच ही रहेगी.
आपको बता दें कि 'Living Nostradamus' ने कोरोना महामारी, एलन मस्क द्वारा ट्विटर (अब एक्स) खरीदने और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बारे में भविष्यवाणियां की थीं