ईसाई मजहब के सबसे बड़े पद पर आसीन रहे कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है..उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली.
Pope Francis के बाद अब फिलीपींस के कार्डिनल लुइस टैगल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, वहीं इटली के पिएत्रो पारोलिन वेटिकन में अनुभव के चलते चर्चा में हैं.
कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च पादरी (पोप) के तौर पर कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जिनमें एक- घाना के पीटर टर्कसन हैं, वे सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं और अफ्रीकी पोप बन सकते हैं