Pope Francis Death: अब कौन बनेंगे नए वेटिकन लीडर, कौन-कौन हैं दावेदार?

ईसाई मजहब के सबसे बड़े पद पर आसीन रहे कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है..उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली.

Pope Francis डबल न्यूमोनिया से पीड़ित थे. वह अर्जेंटीना के रहने वाले थे और एक जेसुइट पादरी के रूप में चर्च की सेवा करते थे. 

साल 2013 में Pope Francis को रोमन कैथोलिक चर्च का 266वां पोप चुना गया. खास बात यह थी कि वह पिछले 1000 वर्षों में पहले गैर-यूरोपीय पोप बने थे.

Pope Francis के निधन के बाद अब आगे क्या होगा, नया पोप कौन होगा और कैसे चुना जाएगा? ऐसे तमाम सवाल ईसाइयों के मन में उठ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही वेटिकन की 'कॉन्क्लेव' मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें अगला पोप चुना जाएगा. 

Pope Francis के बाद अब फिलीपींस के कार्डिनल लुइस टैगल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, वहीं इटली के पिएत्रो पारोलिन वेटिकन में अनुभव के चलते चर्चा में हैं.

कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च पादरी (पोप) के तौर पर कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जिनमें एक- घाना के पीटर टर्कसन हैं, वे सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं और अफ्रीकी पोप बन सकते हैं

सर्वोच्च पादरी (पोप) के तौर पर हंगरी के पीटर एर्डो और इटली के एंजेलो स्कोला परंपरावादी चेहरों के रूप में उभर रहे हैं.

सर्वोच्च पादरी (पोप) चुनने के लिए 80 साल के कम आयु के कार्डिनल्स वोट करते हैं और फिर दो-तिहाई बहुमत पाने वाले को पोप का दर्जा दिया जाता है.