Russia Ukraine War: यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर रूस का कंट्रोल..वहां हो रहे अब अमेरिकन मिसाइलों से हमले, 22 लोगों ने जान गंवाई
रूस और यूक्रेन की जंग छिड़े 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है..हालांकि वहां खून-खराबा अभी तक चल रहा है
रूस समर्थित अधिकारियों ने आज कहा कि रूस के आंशिक कब्जे वाले क्षेत्रों में यूक्रेन की ओर से हमले किए गए, जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं
यूक्रेन के खेरसोन और लुहांस्क जैसे क्षेत्र फिलहाल रूस के कब्जे में हैं, और उन्हें मुक्त कराने के लिए यूक्रेन पश्चिमी देशों की मदद से हमले कर रहा है
मास्को (रूस) समर्थित गवर्नर व्लादिमीर साल्डो का कहना है कि यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई है
रूस द्वारा नियुक्त किये गये अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं ने बीती रात एक दूसरे पर ड्रोन दागे
व्लादिमीर साल्डो ने बताया कि यूक्रेन में आंशिक कब्जे वाले खेरसोन क्षेत्र में हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी, जबिक 15 अन्य घायल हो गये
साल्डो ने कहा कि शहर पर यूक्रेनी सैन्य बलों ने पहले फ्रांस निर्मित बम गिराये और फिर अमेरिका से मिली ‘हिमारस’ मिसाइल दागी थीं
यूक्रेन में रूस के आंशिक कब्जे वाले लुहांस्क क्षेत्र की राजधानी भी लुहांस्क (लुहांस्क की राजधानी का नाम भी लुहांस्क है) है
रूस का दावा है कि यूक्रेन के मिसाइल हमले में 60 अन्य लोग भी घायल हुए हैं