US Saudi Petrodollar Deal: क्या सऊदी अरब ने अमेरिका को दिखा दिया ठेंगा?

सोशल मीडिया पर इन दिनों सऊदी अरब और अमेरिका के रिश्ते खटाई में पड़ने की बातें कही जा रही हैं, आइए यहां जानते हैं वजह

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ अपना पेट्रोडॉलर सिस्टम एग्रीमेंट खत्म कर लिया है

बता दें कि अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 8 जून 1974 को एक समझौता हुआ था..जिसे US Saudi Petrodollar Deal कहा गया

इस डील के तहत सऊदी अरब अपने तेल की बिक्री सिर्फ डॉलर में कर सकता था

इसके बदले सऊदी अरब को अमेरिका से सैन्य सुरक्षा मिलती थी, दोनों देशों के बीच इस डील को पेट्रोडॉलर सिस्टम कहा गया

अब 50 साल के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये समझौता रद्द हो गया है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पिछले शनिवार यानी कि 8 जून 1974 को इस डील की मियाद खत्म हो गई है

खबरें हैं कि 9 जून को इस सऊदी अरब और अमेरिका ने डील को फिर से रिन्यू नहीं किया

हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 180 दिनों में किसी भी दिन पेट्रोडॉलर सिस्टम को रिन्यू किया जा सकता है