US Presidential Election 2024: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होगा, हालांकि मतदान से कई दिन पहले से ही वहां वोट डाले जाने लगे हैं
आपको जानकार हैरानी होगी कि USA में 5 नवंबर को Presidential Elections के लिए वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले ही वहां पर 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना वोट डाल दिया है
जैसा कि अर्ली वोटिंग के नाम से ही ये जाहिर होता है— तय समय से पहले की वोटिंग. अब ये अमेरिका में कैसे कराई जाती है, इसे आगे समझिए-
अमेरिका के कई राज्यों में लोग वोटिंग वाली तारीख आने से पहले भी वोट डालते हैं. वर्जीनिया जैसे राज्यों में वोटिंग से लगभग 2 हफ्ते पहले से ही अर्ली वोटिंग शुरू हो जाती है.
अमेरिका में Early Voting सिस्टम के कई फायदे हैं. जैसे वो लोग जिन्हें वोटिंग डे पर कहीं जाना है, वो पहले से सफर में हैं या उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है; तो वे चुनाव से पहले ही अपना वोट डाल सकते हैं
अमेरिका में Early Voting सिस्टम की वजह से विकलांग और बुजुर्गों को भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अधिकार मिलता है.
अमेरिका में Early Voting सिस्टम से एक और फायदा होता है. वो ये कि इसकी वजह से वोटिंग का परसेंटेज अधिक रहता है. क्योंकि, लोग वोटिंग डे से पहले सुविधानुसार आराम से वोट डाल पाते हैं.