जानिए, दुनिया में कहां लगा सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, सड़क पर 12 दिन तक फंसे रहे थे वाहन
दुनिया में कई देशों के बड़े शहर अक्सर जाम से थम जाते हैं..आज यहां हम आपको ऐसे कुछ शहरों के बारे में बताएंगे जहां सबसे बड़े जाम लगे —
चीन जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में से एक है, वहां अगस्त 2010 में सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम लगा था
ये तस्वीर चीन के Beijing-Tibet Expressway पर लगे ट्रैफिक जाम की ही है, जब वाहन 12 दिनों तक रूट पर फंसे रहे थे
बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग आबादी के लिहाज से दुनिया के टॉप—5 शहरों में गिनी जाती है
शी जिनपिंग की सरकार के कार्यकाल में चीन को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ी संख्या में फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए गए
अब चीन तकनीक के जरिए दुनिवावालों का ध्यान अपने शहरों की ओर ले जाता है, वहां पर कई तरह की रेल चलती हैं
चीन में अब भी कुछ जगहों पर जाम लगते हैं, हालांकि भारत में ये समस्या बड़ी आम है
भारत में कई दफा ऐसे जाम लगे हैं, जब लोगों को पार होने में घंटा भर लग गया
दिल्ली-नोएडा में सरकार ने जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मेट्रो रेल और फ्लाईओवर की सुविधा दी, हालां कि फिर भी यहां जाम लगते हैं