The Jew and Adolf Hitler: हिटलर ने मरवा दिए थे लाखों यहूदी, आखिर क्यों उनसे नफरत करता था

जर्मन तानाशाह हिटलर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, उसे यहूदियों से नफरत थी

हिटलर का पूरा नाम- एडोल्फ हिटलर था, वो 1933 में जर्मनी की सत्ता पर काबिज हुआ था 

हिटलर कम्युनिस्ट विचारधारा का कट्टर विरोधी था, वो मानता था कि ये विचारधारा यहूदियों की ही देन है

हिटलर के मुताबिक, प्रथम विश्व युद्ध के पीछे हार की वजह यहूदी थे

नफरत के चलते हिटलर ने अपनी सत्‍ता के 6 सालों में 40 लाख से ज्‍यादा यहूदियों का कत्‍ल करवाया

हिटलर की फौज ने द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान यूरोप के कई हिस्‍सों में यहुदियों की लाशें बिछा दीं 

जर्मन तानाशाह हिटलर ये तक मानता था कि यहूदी इंसानी नस्ल का हिस्सा नहीं हैं. 

हिटलर से बचने के लिए यूरोप से हजारों यहूदी जान बचाकर भागे

इस घटना को इतिहास में होलोकास्ट के नाम से जाना जाता था

इस होलोकास्ट में 15 लाख सिर्फ बच्चे थे

हिटलर से बचकर निकले हजारों यहूदी वापस अपने पवित्र स्‍थल जेरूसलम पहुंचे

जेरूसलम में इस्‍लाम और क्रिश्चियन भी अपना दावा करते हैं, इसलिए वहां खून-खराबा मचता रहा है