विमान हादसे में मारे गए ये हैं दुनिया के दिग्गज नेता
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. इसे लेकर दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
ऐसे में आज हम आपको दुनिया के उन बड़े नेताओं के बारे में बताएंगे जिनकी मौत भी विमान दर्घटना में हुई है.
स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री अर्विद लिंडमैन की मौत 9 दिसंबर, 1936 में एक विमान दुर्घटना में हो गई थी. घटना के समय वो हेलिकॉप्टर डगलस DC-2 पर सवार थे.
फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की मौत भी 17 मार्च, 1957 एक विमान दुर्घटना में हो गई थी. घटना के समय वो C-47 विमान में सवार थे.
16 जून, 1958 को ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति नेरू रामोस का विमान दुर्घटना में निधन हुआ था. वो रामोस क्रुज़ेइरो डो सुल एयरलाइनर पर यात्रा कर रहे थे.
13 अप्रैल, 1966 को इराक के राष्ट्रपति अब्दुल सलाम आरिफ की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. वे इराकी वायु सेना का विमान, डी हैविलैंड DH-104 डोव में सवार थे.
1 जून 1987 को लेबनान के प्रधानमंत्री रशीद करामी की प्लेन में विस्फोट में मौत हो गई थी. बेरूत के रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में एक बम विस्फोट हुआ.
1988 में पाकिस्तानी राष्ट्रपति जियाउलहक को ले जा रहा सी130 सैन्य विमान बहावलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
पोलैंड के राष्ट्रपति लेक काजिंस्की की रूस के स्मोलेंस्क के पास एक विमान दुर्घटना में कई दूसरे बड़े पोलिश अधिकारियों के साथ मृत्यु हो गई थी.
चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिनेरा की फरवरी, 2024 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. ये हेलिकॉप्टर दक्षिणी चिली की एक झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.