आपने देखा दुनिया का सबसे बड़ा डैम? इससे रोशन हो सकते हैं एकसाथ कई देश, टूटा तो धरती पर मच जाएगी तबाही
क्या आपने दुनिया का सबसे बड़ा डैम देखा है? वो कहां पर है और कब उसका निर्माण हुआ, आइए आज इस वेबस्टोरी में जानेंगे -
दुनिया का सबसे बड़ा डैम है- चीन का 'थ्री गोर्जेस डैम', यह चीन के हुबेई प्रांत में यांग्जी नदी पर है.
यांगत्जी नदी को दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी माना जाता है.
यांगत्जी नदी पर बना डैम 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है.
इस डैम को बनाने में करीब 18 साल लगे और ढाई लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का खर्च आया.
इसका निर्माण साल 1994 में शुरू हुआ था और 2012 में यह बनकर तैयार हुआ था.
इस बांध को बनाने में करीब चार लाख 63 हज़ार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ था.
यह बांध इतनी ज़्यादा बिजली पैदा करता है कि इससे कई छोटे देशों को रोशन किया जा सकता है.
यह बांध हर साल 93.5 TWH बिजली जेनरेट करता है, इतनी बिजली से कई यूरोपीय देशों की जरूरत पूरी हो जाएगी.
यह दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध है, जो चीन के हुबेई प्रांत में स्थित है, ये भारतीय सीमा से ज्यादा दूर नहीं है
'थ्री गोर्जेस डैम' के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यह इतना बड़ा है, कि इसकी वजह से धरती की रोटेशन स्लो हो गई है.
चीनी सरकार के मुताबिक, इस बांध को बाढ़ को नियंत्रित करने और डेढ़ करोड़ लोगों और लाखों एकड़ कृषि भूमि को बचाने के लिए बनाया गया था.