ये हैं दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी, जिनके गुनाहों से थर्राती हैं सरकारें!

हाल ही में एक रिपोर्ट आई, जिसमें दुनिया के टॉप आतंकी संगठनों की लिस्ट जारी की गई.

इसमें पहले नंबर पर है इंस्लामिक स्टेट, दूसरे नंबर पर है अल-शबाब और तीसरे नंबर पर है इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस.

आपको बता दें साल 2022 में इंस्लामिक स्टेट ने सबसे ज्यादा 410 हमले किए और इन हमलों में 1045 लोगों की मौत हुई.

वहीं अल-शबाब ने साल 2022 में कुल 315 अटैक किए, जिनमें 784 मौतें हुई हैं. इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस ने साल 2022 में 141 आतंकी हमले किए, जिनमें 498 लोगों की मौतें हुईं.

अबू बक्र अल-बगदादी,ISIS अलकायदा आतंक की दुनिया का बड़ा नाम है, लेकिन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानि आईएसआईएस उससे बड़ा शैतान बन गया है. इस आतंकी संगठन में दुनियाभर के लड़ाके शामिल हैं,

अयमान अल जवाहिरी, अलकायदा अल जवाहिरी का नाम एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हो गया. अलकायदा दुनियाभर में आतंकी संगठनों में सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है. इस उग्रवादी संगठन की स्थापना 1989 में ओसामा बिन लादेन ने की थी.

जलालुद्दीन हक्कानी, तालिबान जलालुद्दीन हक्कानी,तालिबान दुनिया के उन चुनिंदा आतंकी संगठनों में से एक है जिन्होंने किसी देश पर राज किया. इस संगठन ने अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक सत्ता सम्भाली.

मौलना फजलुल्लाह, तहरीक-ए-तालिबान इस आतंकी संगठन के दूसरे मुखिया हकीमुल्लाह महसूद की मौत के बाद मौलाना फजलुल्लाह ने इस संगठन की कमान संभाली है. मौलना फजलुल्लाह इस संगठन के संस्थापक महसूद का खास माना जाता है.

अबू बकर शेकऊ, बोको हराम अफ्रीका में अबू बकर शेकऊ आतंक का सबसे बड़ा नाम बन चुका है. यहां के कई देशों की सरकारें उसके नाम से कांपती हैं. यह आतंकी संगठन अपनी बर्बरता के लिए जाना जाता है.