मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र भगवामय नजर आ रहा था. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी भाजपा का झंडा थामे अपने विधायक के साथ पद यात्रा में चल रहे थे. विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा पांचवें दिन की सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा ग्राम पंचायत फतेहगंज से ग्राम पंचायत खुशहाल गंज के बीच आयोजित की गयी.
मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे विधायक द्वारा फतेहगंज से शुरू हुई पदयात्रा का पूरे रास्ते में 10 से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता द्वारा स्वागत किया गया.
इस दौरान भाजपा विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, शिव शंकर सिंह शंकरी, रामा शंकर त्रिपाठी, पार्षद के एन सिंह, सरोजनीनगर ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार, पर्पेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह राजू, मनीष द्विवेदी साथ रहे.
पंचम दिन की पदयात्रा के समापन के अवसर पर ग्राम पंचायत खुशहालगंज में बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने संबोधित किया. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा की पहले योजनाओं का लाभ देने में भी तुष्टिकरण होता था, सपा नेता कहते थे, केवल मुस्लिम लड़की ही हमारी बेटियां हैं. पहले पारंपरिक ईंधन- लकड़ी, कोयला आदि से खाना पकाने से भारत में सालाना 5 लाख मौतें होती थीं, सुध लेने वाला कोई नहीं था. डॉ. सिंह ने याद दिलाया कि उस समय सत्ता में बैठे सपा ने नेता कहते थे लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं, क्या रेप केस में फांसी दी जाएगी.
सरोजनीनगर विधायक ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा, सशक्तिकरण और सम्मान मोदी की गारंटी है. सरकार द्वारा किये गये प्रयासों को उजागर करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत दुष्कर्म के मामलों में कम से कम 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा या आजीवन कारावास, धारा 65(2) के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को मृत्यदंड. धारा 69 के तहत पहचान छिपाकर शादी करने पर 10 साल की कैद का प्रावधान किया गया है, पहले ऐसे मामलों साफ-साफ कोई प्रावधान नहीं था. पहले सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में पीड़िता की उम्र 12 वर्ष से कम होने पर ही मृत्युदंड का प्रावधान था, अब 18 वर्ष से कम होने पर भी मृत्यदंड दिया जा सकता है.
नारी शक्ति की आर्थिक शक्ति बढ़ाने की दिशा में किये गए सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में 56% जनधन खाते महिलाओं के खोले गए, मुद्रा योजना के अंतर्गत के कुल स्वीकृत ऋण में से 68% (31 करोड़ ऋण) महिलाओं को दिए गए. पीएम आवास योजना की 70% लाभार्थी महिलाएं हैं,महिलाओं को 10 करोड़ उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए.9 करोड़ महिलाएं 82 लाख महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं, 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया.
भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि अब 2 करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने, 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाने, औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण, शिशुगृह की सुविधा, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मोदी की गारंटी है. यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः. जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं, विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर मनुस्मृति के द्वितीय अध्याय के इस श्लोक को आत्मसात किया है.
पदयात्रा के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, तेज नारायण दीक्षित, डॉ. मोहन लाल पासी, शशि कांत तिवारी, नवीन तिवारी, मूले पाल, सोनू सिंह, राम नरेश राजपूत, श्याम मनोहर लोधी, अंबुज पटेल, सुभाष मौर्या, अनुज सिंह, रागिनी कटारिया, कुसमा लोधी, मुकेश कनौजिया, सरवन गुप्ता, शारदा रावत, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा सिंह, ममता सिंह, बलविंदर कौर, नेहा सिंह, पूजा शर्मा, शमी रावत, सेक्टर संयोजक मंदीप श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष विशाल रावत, कुलदीप रावत, नीरज साहू, अरविंद साहू, सूरज रावत, नन्हके रावत, श्यामू गुप्ता, अखिलेश, उदयराज सिंह, सुशील प्रजापति, सुरेश लोधी, दिनेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, आकाश सैनी, अभिषेक सिंह, शंकर शर्मा, आदर्श सिंह, राम विलास मौर्या, सुरेन्द्र गौतम, जिया लाल, राज कुमार पाल, गुड़िया, सुनीता, मीना, अरविंद साहू, राम नरेश साहू, निशा पाल, सीता,रामेश्वरी, मनोरमा, अनीता, नीलम यादव, बबली पाल, रवि पाल, सीमा रावत, निर्मला, मीना, सोनावती, पिंकी यादव, शिशिर यादव, हसन खां, अरविंद यादव, संदीप यादव, धर्मसिंह यादव, ओम सिंह यादव, रविराज लोधी, रमेश यादव, अमरनाथ यादव, कमलेश यादव एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…
दालत ने साथ ही दक्षिण वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस…
अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…
अदालत ने कहा कि मकान मालिक को ही अपनी संपत्ति के उपयोग के बारे में…
SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…