Suniel Shetty warning to KL Rahul:सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी को 24 साल का समय बीत चुका है. फिर भी दोनों के रिश्तें में प्यार उतना ही है. जिसको देखते हुए एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा करते हुए अपने जमाई राजा के एल राहुल को खास एडवाइस दिया हैं. वहीं, सुनील शेट्टी ने पत्नी माना शेट्टी के साथ अपनी शादी से लेकर उनकी बेटी अथिया शेट्टी और उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल को दी गई सलाह के बारे में बात की है. सुनील ने अपने बेटे अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ और केएल राहुल की भी तारीफ करते हुए उन्हें ‘माई लव’ कहा.
सुनील ने एक इंटरव्यू में कहा, जब आथिया ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो मैंने उन्हें कहा था कि कभी सक्सेस को लेकर चिंता मत करना और यह भी पूछा था कि क्या वह फेलियर को भी फेस करने के लिए तैयार है? सुनील ने आगे कहा, कि ऐसा बनो जो अपने पार्टनर पर पूरी विश्वास करता हो. अपने पार्टनर पर भरोसा करो. तीसरी बात के एल राहुल एथलीट हैं. वह बहुत ट्रेवल करेंगे तुम हर बार उनके साथ ट्रेवल नहीं कर पाओगी. लेकिन तुम्हारा सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहना चाहिए क्योंकि जैसे एक्टर्स का हाई लो फेज होता है, वैसे ही उनका भी होता है.
सुनील ने बताया कि मैंने के एल राहुल को एक चेतावनी दी थी. मैंने कहा था, आप इतने अच्छे इंसान भी मत बनो कि लोग ये मानें कि ये अच्छाई की बात है ना कि तुम्हारी. वह कुछ ऐसा बच्चा है. मैं आथिया से हमेशा कहता हूं कि तुम खुशनसीब हो.
बता दें अथिया शेट्टी और केएल राहुल साल 2023 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद ये जोड़ा सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में शादी के बंधन में बंध गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस साल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 16.45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें व्यक्तिगत…
Indian Realty Institutional Investments: वर्ष 2024 में भारत का रियल एस्टेट सेक्टर अभूतपूर्व गति पकड़…
2023 में भारतीय स्टार्ट-अप्स ने देश की GDP में 35 अरब डॉलर का योगदान दिया…
Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाकुंभ को स्वस्थ और स्वच्छ महाकुंभ…
MahaKumbh 2025: पुलिस मोबाइल ऐप विकसित करने का उद्देश्य इस बड़े आयोजन के दौरान पुलिस…
यह पोर्टल लोगों के पैसे को सुरक्षित रखने और साइबर अपराध रोकने में मदद कर…