तीन दिनों तक चलने वाले चौथे आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2023 का शनिवार (18 मार्च) से आगाज होने जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड और दुनिया की फिल्म और कला के क्षेत्र की नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं. आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
आजमगढ़ में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन जब शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, वहां न्यूज नेटवर्क और द प्रिंट लाइंस की टीम ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया. इस दौरान टीम ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
टीम ने भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया और साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. आजमगढ़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और यशपाल शर्मा समेत कई मशहूर कलाकार मौजूद रहेंगे.
इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत दादा लखमी फिल्म से होगी. फिल्म महोत्सव में फ्रेंच अभिनेत्री मारियाना बोरगो जर्मन एक्ट्रेस सुजैन के साथ कार्लिटा मोहिनी भी शामिल हो रही हैं. मारियाना बोरगो एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका निभा चुकी हैं.
विधानसभा ने हैदराबाद में डॉ. मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने CPI (माओवादी) के स्प्लिंटर ग्रुप से जुड़े साजिश मामले में…
राष्ट्रीय महिला आयोग की समिति ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और घटना…
नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में यातायात व्यवस्था को लेकर की गई इन…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से इस बात को भी कहा है…
Chandigarh Hindi News: चंडीगढ़ में एक 21 वर्षीय युवक ने जब लड़की से शादी के…