देश

UP News: एक्सीडेंट के दौरान नहीं खुला कार का एयरबैग, बेटे की मौत के बाद पिता ने आनंद महिंद्रा पर दर्ज कराया मुकदमा

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रायपुरवा थाने में कोर्ट के आदेश पर ऑटोमोबाइल कम्पनी महिंद्रा के मालिक आनंद गोपाल महिंद्रा समेत 13 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, साल भर पहले लखनऊ में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो कार में बैठे कानपुर के एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोप है कि कार का एयरबैग न खुलने की वजह से ही डॉक्टर की जान गई. मृतक के पिता का आरोप है कि कार खरीदते समय कंपनी के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सबसे अच्छी गाड़ी होने का दावा किया था, लेकिन कार में एयरबैग लगाया ही नहीं गया था, जिससे उनके बेटे को जान से हाथ धोना पड़ा. न्याय पाने के लिए पिता ने लम्बी लड़ाई लड़ी. फिलहाल इस मामले में अब आनंद महिंद्रा समेत 13 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बेटे को गिफ्ट में पिता ने दी थी 18 लाख की स्कार्पियो

बताया जा रहा है कि कानपुर के जूही बारादेवी के रहने वाले राजेश मिश्रा, एक अस्पताल में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत हैं. कार हादसे में उनके इकलौते बेटे डॉक्टर अपूर्व मिश्रा की मौत हुई थी. साल 2020 के दिसम्बर महीने में उन्होंने कानपुर के जरीब चौकी स्थित शोरूम से अपने बेटे को 18 लाख रुपए कीमत की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार खरीदकर गिफ्ट की थी. राजेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि कार खरीदते समय सुरक्षा के मामले में कंपनी के कर्मचारियों ने सबसे बेहतर गाड़ी बताकर उनको ये गाड़ी बेची थी, लेकिन कम्पनी ने उनके साथ धोखा किया. मृतक के पिता ने बताया कि, कम्पनी के लोगों ने बताया था कि दुर्घटना की स्थिति में कार के एयरबैग खुल जाते हैं, जिससे कार में आगे बैठे लोगों की जान बच जाती है, जबकि ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें– Lucknow: सचिवालय में फाइलों के बीच से निकले सांप ने कर्मचारी को डसा, अस्पताल में इलाज जारी

डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी कार

राजेश मिश्रा ने बताया कि गाड़ी खरीदने के करीब 2 साल बाद 14 जनवरी 2022 को उनका बेटा अपने दो साथियों के साथ लखनऊ से वापस कानपुर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान स्कार्पियो कार एक डिवाइडर से टकरा गई और तेजी से पलट गई. इस घटना में कार चला रहे उनके बेटे अपूर्व की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगा रखी थी, बावजूद इसके एक्सीडेंट के समय एयरबैग नहीं खुला. इसी वजह से बेटे की मौत हो गई. साथ ही राजेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि कार में एयरबैग लगा ही नहीं था. इसी वजह से उनके बेटे की मौत हुई. उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में जब कंपनी के लोगों से उन्होंने शिकायत की तो कम्पनी वालों ने उनको ही गलत ठहराया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इसी के बाद उन्होंने महिंद्रा कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.

न्याय के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

राजेश ने बताया कि बेटे की मौत का इंसाफ जब कहीं नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसी के बाद कोर्ट के आदेश पर महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद गोपाल महिंद्रा समेत 13 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कानपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई. आरोपियों के दोषी सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन सदस्य मारे गए

एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में हुई. उत्तर प्रदेश पुलिस के…

3 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

11 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

29 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

33 mins ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

59 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

1 hour ago