देश

Banda News: “गाड़ी दो नहीं तो तलाक वरना नहीं बचोगी जिंदा”, ससुरालवालों के डर से थाने पहुंची महिला

Banda News: तमाम पुलिस कार्रवाइयों के बावजूद प्रदेश में दहेज उत्पीड़न का मामला बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला बांदा जिले से सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पति कहता है कि गाड़ी लाओ नहीं तो तलाक दो, वरना जिंदा नहीं बचोगी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं तो वहीं ससुरालवालों ने बहू के सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह ससुराल में ठीक से नहीं रहती है.

मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का है. यहां पर एमपी के चित्रकूट जिले की रहने वाली एक युवती अपने परिवार के साथ ही शहर कोतवाली स्थित एक मोहल्ले में रहती है. उसने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 5 जुलाई 2022 को हुआ था और तभी से ससुरालवाले उससे स्कॉर्पियो की मांग कर रहे हैं और बार-बार कह रहे हैं कि गाड़ी लाओ. युवती ने बताया कि उनकी मांगे पूरी न कर पाने की वजह से वह लगातार उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. सास, जेठानी और ननद ने उसके जेवर छीन कर घर से बाहर कर दिया है. इसी के साथ उसने पति पर शराब पीने का आरोप लगाया.

पति ने पेट में मारी लात, हुआ गर्भपात

युवती ने पुलिस के सामने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी की मांग को लेकर उसके पति ने उसके पेट में इतनी जोर से लात मारी कि उसके पेट में पल रहा तीन महीने का गर्भ भी खराब हो गया और उसे गर्भपात कराना पड़ा. साथ ही युवती ने ये भी बताया कि जबसे उसे घर से निकाला गया है वह अपने मायके में रह रही है, 17 सितम्बर को पति उसके मायके आया और उसे लात-घूसों से मारा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया दिल्ली में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, बोले- ‘उनका और मेरा जीवन रेल की पटरी से जुड़ा..’

ससुरालवालों ने आरोपों को बताया गलत

वहीं इस मामले में ससुराल वालों ने बहू के लगाए आरोपों को गलत बताया है. उल्टा बहू पर आरोप लगाते हुए ससुरालवालों ने कहा है कि वह शादी के बाद से ही घर में सभी से लड़ाई-झगड़ा करती है और मना करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती है. इसीलिए वह मायके में रह रही है. जब उसे लेने जाते हैं तो ससुराल आने से इनकार कर देती है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने मीडिया को जानकारी दी कि शहर कोतवाली की रहने वाली एक युवती ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी मुख्यालय में जलेबी की मिठास, सिद्धिविनायक में शायना एनसी की आराधना, सियासी हलचल तेज!

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…

14 mins ago

Uttar Pradesh Bypolls: सपा बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना चुनाव आयोग के खिलाफ होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…

21 mins ago

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना जारी, रुझानों में महायुति ने पार किया 100 का आंकड़ा, MVA दे रही कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

11 hours ago