Banda News: तमाम पुलिस कार्रवाइयों के बावजूद प्रदेश में दहेज उत्पीड़न का मामला बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला बांदा जिले से सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पति कहता है कि गाड़ी लाओ नहीं तो तलाक दो, वरना जिंदा नहीं बचोगी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं तो वहीं ससुरालवालों ने बहू के सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह ससुराल में ठीक से नहीं रहती है.
मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का है. यहां पर एमपी के चित्रकूट जिले की रहने वाली एक युवती अपने परिवार के साथ ही शहर कोतवाली स्थित एक मोहल्ले में रहती है. उसने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 5 जुलाई 2022 को हुआ था और तभी से ससुरालवाले उससे स्कॉर्पियो की मांग कर रहे हैं और बार-बार कह रहे हैं कि गाड़ी लाओ. युवती ने बताया कि उनकी मांगे पूरी न कर पाने की वजह से वह लगातार उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. सास, जेठानी और ननद ने उसके जेवर छीन कर घर से बाहर कर दिया है. इसी के साथ उसने पति पर शराब पीने का आरोप लगाया.
युवती ने पुलिस के सामने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी की मांग को लेकर उसके पति ने उसके पेट में इतनी जोर से लात मारी कि उसके पेट में पल रहा तीन महीने का गर्भ भी खराब हो गया और उसे गर्भपात कराना पड़ा. साथ ही युवती ने ये भी बताया कि जबसे उसे घर से निकाला गया है वह अपने मायके में रह रही है, 17 सितम्बर को पति उसके मायके आया और उसे लात-घूसों से मारा.
वहीं इस मामले में ससुराल वालों ने बहू के लगाए आरोपों को गलत बताया है. उल्टा बहू पर आरोप लगाते हुए ससुरालवालों ने कहा है कि वह शादी के बाद से ही घर में सभी से लड़ाई-झगड़ा करती है और मना करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती है. इसीलिए वह मायके में रह रही है. जब उसे लेने जाते हैं तो ससुराल आने से इनकार कर देती है.
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने मीडिया को जानकारी दी कि शहर कोतवाली की रहने वाली एक युवती ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…