देश

द्रोणाचार्य पर बयान देकर बुरे फंसे Rahul Gandhi, संतों में आक्रोश के बीच महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने की ये बड़ी मांग

‘द्रोणाचार्य ने अंगूठा काटा’ बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं. संत समाज ने इस पर आपत्ति जताई है. श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा वो घटना अन्याय को नहीं भारत की गुरु शिष्य परंपरा को दर्शाती है.

महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि राहुल गांधी लगातार हिंदू समाज पर हमलावर रहते हैं. लेकिन, मुस्लिम धर्म पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करते हैं, क्योंकि वह इसके परिणामों से अवगत हैं.

गुरु-शिष्य की परंपरा को दिखाती है ये घटना

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने द्रोणाचार्य के उस प्रसंग का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था. लेकिन, वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है. महाभारत के इस प्रसंग में, एकलव्य गुरु दक्षिणा देने के लिए अंगूठे का दान करता है. यह एकलव्य की अपनी श्रद्धा और गुरु के प्रति आदर का प्रतीक था, न कि किसी प्रकार का अत्याचार. यह घटना गुरु-शिष्य परंपरा की महानता और एकलव्य की श्रद्धा को दर्शाती है, न कि किसी अन्याय को.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का यह बयान इतिहास के तथ्यों के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि यह द्रोणाचार्य और एकलव्य के रिश्ते को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं. उनका यह बयान एक प्रकार से सनातन धर्म के खिलाफ एक हमलावर दृष्टिकोण की तरह दिखाई देता है. वे लगातार हिंदू धर्म के प्रतीकों, महापुरुषों और उनके योगदान का अपमान करते रहते हैं.

“सनातन धर्म का अपमान कर रहे राहुल गांधी”

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा, राहुल गांधी ने इस मामले में जिस प्रकार का बयान दिया है, वह न केवल गलत है, बल्कि यह सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रतीकों का अपमान करने वाला है. सनातन धर्म में महाभारत और रामायण जैसे ग्रंथों का अत्यधिक सम्मान है, और इनमें निहित शिक्षा और दर्शन का पालन करना चाहिए. ऐसे बयानों से समाज में भ्रम और तनाव फैल सकता है.”

“माफी मांगें राहुल गांधी”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए और उन्हें यह समझने की आवश्यकता है कि उन्हें महाभारत या रामायण जैसे ग्रंथों का अध्ययन करके ही इस प्रकार के मुद्दों पर बोलना चाहिए. अगर वे इन ग्रंथों का सही तरीके से अध्ययन करेंगे, तो वे समझ पाएंगे कि एकलव्य और द्रोणाचार्य के बीच का संबंध केवल एक गुरु-शिष्य परंपरा का अद्भुत उदाहरण है, न कि कोई विवाद या अन्याय.”

यह भी पढ़ें- संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है पार्टी

राहुल गांधी ने क्या दिया बयान?

बता दें कि राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा काटा गया, उसी तरह से आज सरकार देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है. उन्होंने कहा था कि आज भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है और विपक्ष की तरफ संविधान के विचारों के संरक्षक हैं.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना: योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़…

6 hours ago

India-US Relations: अमेरिका ने अपनी प्रतिबंधित सूची से हटाया भारत की इन 3 प्रमुख संस्थाओं का नाम

अमेरिका ने भारत की तीन प्रमुख संस्थाओं – इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड, IGCAR और BARC…

7 hours ago

‘IGNITE STEM PASSION’ कार्यक्रम में नई शिक्षा पद्धतियों से रूबरू होंगे साइंस टीचर्स, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय करेंगे शिरकत

Bharat Express News Network के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्‍द्र राय इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF),…

7 hours ago

Pryagraj Mahakumbh 2025: श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में ब्रह्मचारियों के लिए दीक्षा का समारोह शुरू

महाकुम्भ में मकर संक्रांति के बाद ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह की शुरुआत हुई, जहां शंभू पंच…

7 hours ago

गुजरात के वडनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘Archaeological Experiential Museum’ का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वडनगर में 'आर्कियोलॉजिकल एक्सपीरिएंशल म्यूजियम' का उद्घाटन करेंगे, जो भारतीय…

8 hours ago

एक Retweet और मच गया हड़कंप: AAP ने की निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग, जानें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने दावा किया कि जिला निर्वाचन अधिकारी…

8 hours ago