महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का 93 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया. उन्होंने नवसारी में अंतिम सांस ली. नीलमबेन, महात्मा गांधी के पुत्र हरिदास गांधी की पोती थीं. वह नवसारी जिले की अलका सोसायटी में अपने बेटे डॉ. समीर परीख के घर पर रह रही थीं.
नीलमबेन परीख की अंतिम यात्रा कल बुधवार की सुबह 8 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी और उनका अंतिम संस्कार वीरवाल श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, परिवार और उनके करीबी लोग अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
नीलमबेन परीख एक सच्ची गांधीवादी थीं. उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यारा में बिताया और हमेशा महिला कल्याण और मानव सेवा के लिए समर्पित रहीं. उनका जीवन गांधी जी के विचारों और उनके सिद्धांतों पर आधारित था, जिसे उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से जीकर दिखाया.
महात्मा गांधी की 60वीं पुण्यतिथि, 30 जनवरी 2008 को, नीलमबेन परीख ने बापू की बची हुई अंतिम अस्थियों का सम्मानपूर्वक विसर्जन किया था. यह विसर्जन मुंबई के पास अरब सागर में किया गया था. इस अवसर पर गांधी जी के अनुयायी और परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
-भारत एक्सप्रेस
DGP नलिन प्रभात सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. पहलगाम, पुलवामा, बीजापुर और दंतेवाड़ा हमलों…
प्रदेश भर में सिविल डिफेंस की व्यवस्था से नागरिक सुरक्षा के साथ ही बड़ी संख्या…
78 वें कान फिल्म फेस्टिवल की झलकियां देखने लायक हैं. इसमें दिखाया गया कि 1937…
अमित शाह ने भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "शेखावत जी…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल पहुंचकर शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा को…
Adani Vidya Mandir Ahmedabad: गौतम अडानी ने अडानी विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों…