प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में जैक्लीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के फर्जीवाड़े की कलई खुल गयी है..जैक्लीन फर्नान्डिस के खिलाफ ईडी की चार्जशीट कुछ दिन पहले दायर हुई थी। अब उसकी कुछ जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। ईडी के मुताबिक जैकलीन को सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था। बावजूद इसके वह ठग से महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं।
ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का क्या कनेक्शन था। इसको लेकर कई तरह के सवाल सामने आए हैं। जिनके जवाब तलाशें जा रहे हैं। इस बीच ईडी की वह चार्जशीट भी सामने आ गई है जो जैक्लीन के खिलाफ दायर हुई है। इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ईडी ने साफ-साफ कहा है कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था।लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं।
ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था। इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका था। इतना ही नहीं बहरीन में वह जैकलीन के पैरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुका था।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जुहू में एक बंगले के लिए अडवांस पेमेंट भी की थी। ईडी के मुताबिक, सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इन प्रॉपर्टी की खरीद के बारे में बताया था।
पिंकी ईरानी वह महिला थी जिसको सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराने की जिम्मेदारी दी गयी थी,जिसके बदले पिंकी को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…